कोरोना वैक्सीन का इंतजार समाप्त हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैक्सीनेशन तैयारियों की समीक्षा करने के बाद इसका ऐलान कर दिया है। 16 जनवरी से पूरे देश में वैक्सीन लगनी शुरू होगी।
सबसे पहले वैक्सीन स्वास्यकर्मियों को लगाई जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी तैयारियों की समीक्षा की।
अधिकारियों से फीडबैक लिया और फिर वैक्सीनेशन को काम शुरू करने का ऐलान कर दिया। उससे पहले देशभर में वैक्सीनेशन की तैयारियों को परखने के लिए ड्राई रन भी चलाया गया। वैक्सी पहुंचने के लिए ग्रीन काॅरिडोर बनाए जाएंगे, जिससे वैक्सीन पहुंचाने में कोई दिक्कत ना हो।