देहरादून– उत्तराखंड में एक बार फिर लेटर बम फूटा है लेकिन इस बार पत्र पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोकसभा सांसद मेनका गांधी ने सीएम त्रिवेंद्र को लिखा है जहां मेनका गांधी ने पत्र लिखकर शीप वूल डेवलपमेंट बोर्ड के सीईओ अविनाश आनंद पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं उन्होंने विभागीय सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम विभागीय प्रभारी होने के बावजूद डॉक्टर अविनाश की अनदेखी करते रहे जबकि उनको इस संबंध में पीपल फॉर एनिमल की ट्रस्टी गौरी मॉल की ने अवगत कराया था मेनका गांधी ने पत्र प्रशासन में हड़कंप मच गया है पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आरोपों के समर्थन में सीएम रावत को सूचना के अधिकार में एकत्रित दस्तावेज भी भेजे हैं उन्होंने लिखा है कि घोटाला 3000 करोड़ से अधिक का है मेनका ने घोटाले की तुलना में बे फोर्स और कोल स्कैम से की है मेनका का आरोप है कि डॉ अविनाश विश्व बैंक के लोन का दुरुपयोग कर रहे हैं उनके द्वारा आरोप लगाया है कि डॉ अविनाश ने तेरा लाख की लग्जरी कार खरीदी है इसके अलावा नोएडा में आलीशान मकान खरीदा है जिला योजना के पैसे से पंजाब की कंपनी से दोगुने दाम पर चारा खरीदा बोर्ड में बिना पद सृजित किए कई अवसर किए तैनात ढाई लाख के वेतन पर एक सलाहकार नियुक्त किया ऑस्ट्रेलिया से बूढ़ी भेड़ों को खरीदा जो मानको के विपरीत है वही कच्चा मटन योजना में बोर्ड को भारी नुकसान हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here