कृषि कानूनों को लेकर सुप्रीम कोर्ट से मोदी सरकार को बड़ा झटका लगा है। उच्चतम न्यायालय ने तीनों कृषि कानूनों पर अंतरिम रोक लगा दी है। यह रोक कोर्ट के अलगे आदेशों तक जारी रहेगी। साथ ही चार सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया गया है।

केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए तीनों कृषि कानून के लागू होने पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है. सर्वोच्च अदालत ने मंगलवार को ये फैसला सुनाया, साथ ही अब इस मसले को सुलझाने के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है. इस कमेटी में कुल चार लोग शामिल होंगे, जिनमें भारतीय किसान यूनियन के जितेंद्र सिंह मान, डॉ. प्रमोद कुमार जोशी, अशोक गुलाटी (कृषि विशेषज्ञ) और अनिल शेतकारी शामिल हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here