हरिद्वार: मकर संक्रांति के अवसर पर कुंभ का पहला स्नान आज हरिद्वार में हो रहा है। इसके साथ ही कुंभ मेले का आगाज भी हो गया है।
इस वर्ष 14 अप्रैल को मेष राशि में सूर्य और कुंभ राशि में गुरु के होने से हरिद्वार में महाकुंभ लग रहा है। जिस वर्ष कुंभ लगता है
उस वर्ष कुछ पवित्र और प्रमुख तिथियों को कुंभ का स्नान होता है जिसे शाही स्नान के समान ही पुण्यदायी माना गया है, यही वजह है कि कुंभ लगने से पूर्व ही मकर संक्रांति पर कुंभ का पहला स्नान हो रहा है। वैसे कुंभ का पहला शाही स्नान महाशिवरात्रि के दिन 11 मार्च को होगा।इसी दिन अखाड़े के संन्यासी कुंभ का पहला शाही स्नान करेंगे।

जानें 2021 हरिद्वार महाकुंभ की प्रमुख स्नान तिथियां।

मकर संक्रांति 14 जनवरी गुरुवार

2. पौष पूर्णिमा 28 जनवरी गुरुवार

3. मौनी अमावस्या 11 फरवरी गुरुवार

4. फाल्गुन संक्रांति 12 फरवरी, शुक्रवार

5. वसंत पंचमी 16 फरवरी, मंगलवार
6. आरोग्य रथ सप्तमी 19 फरवरी, शुक्रवार

7. भीमाष्टमी 20 फरवरी, शनिवार

8. माघी पूर्णिमा 27 फरवरी, शनिवार

9. महाशिवरात्रि 11 मार्च गुरुवार ( प्रथम शाही स्नान)

10. फाल्गुन शनैश्चरी अमावस्या 13 मार्च शनिवार

11. चैत्र संक्रांति 14 मार्च, रविवार

12. महाविषुव दिवस 20 मार्च शनिवार

13. वारुणी पर्व 9 अप्रैल शुक्रवार. इस दिन सुबह 3 बजकर 16 मिनट से 4 बजकर 57 मिनट तक स्नान करना ग्रहण में स्नान के समान पुण्यदायी होगा।

14. चैत्र अमावस्या 12 अप्रैल (सोमवती अमावस्या) (दूसरा शाही स्नान)

15. चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 13 अप्रैल मंगलवार (चैत्र नवरात्र, नव संवत् आरंभ)

16. मेष संक्रांति पुण्यकाल 14 अप्रैल बुधवार (तीसरा और प्रमुख शाही स्नान)

17. श्रीरामनवमी 21 अप्रैल, बुधवार

18. चैत्र पूर्णिमा 27 अप्रैल, मंगलवार (अंतिम शाही स्नान)

19. वैशाख भौमवती अमावस्या 11 मई

20. अक्षय तृतीया परशुराम जयंती 14 मई शुक्रवार

21. ज्येष्ठ संक्रांति 14 मई शुक्रवार

22. आद्य गुरु शंकराचार्य जयंती 17 मई सोमवार

23. श्रीगंगा जयंती 18 मई मंगलवार

24 वैशाख पूर्णिमा 26 मई बुधवार (कुंभ का अंतिम स्नान)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here