सोमेश्वर :आज सुबह रनमन के पास दरौड़ी माता मंदिर के पास एक वाहन नदी जा समाया। हादसे में चालक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची सोमेश्वर पुलिस ने चालक का शव बरामद किया जबकि परिचालक व अन्य सहयात्रियों के साथ होने की संभावना से पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया है। फिलहाल सोमेश्वर पुलिस अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।
आज सुबह कैंटर संख्या यूके 04-सीबी 5598 सोमेश्वर से अल्मोड़ा की ओर आ रहा था। रनमन के पास दरौड़ी मंदिर के समीप वह अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि परिचालक या अन्य लोगों के साथ होने की संभावना से सोमेश्वर पुलिस खोजबीन में जुटी है। इससे पहले भी दरौड़ी मंदिर के पास कई हादसे हो चुके है।