देहरादून: लच्छीवाला फ्लाईओवर पर भीषण हादसा हो गया। फ्लाईओवर पर रोडवेज बस और कार के टकरा गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। कार विपरीत दिशा से फ्लाईओवर पर जा रही थी, जिसके चलते भीड़ंत हो गई। कार चला रहा युवक गलती से कार को फ्लाईओवर पर गलत दिशा में लेकर चला गया।
इस दौरान सामने से तेज रफ्तार से आ रही रोडवेज की बस से जा टकराई। हादसे में श्रीनगर निवासी 28 साल के अक्षत की मौत हो गई। जबकि साथ में सवार रुद्रप्रयाग निवासी अनिल राणा को मामूली चोटें आई हैं। हादसे के बाद बस चालक बस लेकर फरार हो गया, जिसे पुलिस ने बस समेत रायवाला में पकड़ लिया।