भीमताल : भीमताल में पैराग्लाइडिंग साइट पर बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। लैंडिंग के दौरान पायलट को टेक ऑफ कराते समय युवक स्लिप कर गया। इस दौरान हादसे में वह घिसटता चला गया और उसके हाथ और पैर में चोट लग गई।

बुधवार करीब तीन बजे भीमताल के पांडे गांव की एक साइड पर पैराग्लाइडर उड़ने को तैयार था। टेकऑफ कराने के लिए हर साइड पर तीन चार युवक होते हैं, उनमें से एक युवक टेक आफ कराने के दौरान ही गिर गया। हादसे में उसके हाथ-पांव टूट गए। उसे तुरन्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। हल्द्वाानी के चिकित्सीकों ने भी गंभीर हालत को देखते हुए दिल्ली रेफर कर दिया। बताया गया है कि युवक तल्लीताल का रहने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here