चमोली : चमोली जिले में तपोवन के धौलीगंगा में राहत एवं बचाव कार्य के दौरान 8 लाशें निकाली गईं। रात में थोड़ी देर रुकने के बाद सुबह आईटीबीपी, भारतीय सेना, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें काम में जुटीं।

तपोवन डैम के पास राहत और बचाव कार्य फिर से शुरू। सुरंग के पास से मलवा हटाने में जुटे SDRF के कर्मी। अहले सुबह का वीडियो

तपोवन डैम के पास बनी सुरंग को खोलने के लिए मलबे को हटाने के वास्ते जेसीबी मशीनों का उपयोग किया जा रहा है।

इंडियन एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर ने प्रभावित क्षेत्र की रेकी की और पाया कि तपोवन डैम पूरी तरह से बह गया है। साथ ही, मलारी वैली के एंट्रेस में दो ब्रिज बह गए जबकि जोशीमठ और तपोवन के बीच मेन रोड ठीक है।

उत्तराखंड में जलप्रलय के कारण भारी तबाही मची है। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के कर्मी तपोवन विद्युत परियोजना क्षेत्र में स्थित एक सुरंग से एक-एक करके 16 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल चुके हैं। हालांकि, रविवार रात करीब आठ बजे अचानक धौली गंगा का जलस्तर बढ़ जाने के चलते अधिकारियों को एक परियोजना क्षेत्र में जारी राहत एवं बचाव कार्य को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here