हरिद्वार : बीते दो कारोबारी दिन में बाबा रामदेव की कंपनी रुचि सोया के निवेशकों की टेंशन बढ़ गई है। इस दौरान 1 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो चुका है।

बीएसई की वेबसाइट के मुताबिक रुचि सोया के शेयर भाव में सोमवार और मंगलवार को बड़ी गिरावट आई है।

मंगलवार को रुचि सोया का शेयर भाव 2.42 फीसदी या 16.65 रुपये लुढ़क कर 670.55 रुपये पर आ गया। वहीं, मार्केट कैपिटल की बात करें तो 19,837.62 करोड़ रुपये है।

बीते शुक्रवार को मार्केट कैपिटल करीब 21,000 करोड़ रुपये था। बीते 52 हफ्ते की बात करें तो रुचि सोया का शेयर भाव आधा हो चुका है। रुचि सोया का 29 जून 2020 का शेयर भाव 1535 रुपये के स्तर पर था।

रामदेव की कंपनी के निवेशकों की बढ़ी टेंशन, सिर्फ दो दिन में 1 हजार करोड़ से ज्यादा का हो गया नुकसान
चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में रुचि सोया इंडस्ट्रीज को 227.44 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में कंपनी को 7,617.43 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

कंपनी के आय की बात करें तो तिमाही में 4,475.6 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2019-20 की तीसरी तिमाही में 3,725.66 करोड़ रुपये थी। रुचि सोया न्यूट्रीला ब्रांड से उत्पाद बेचती है। 2019 में पतंजलि आयुर्वेद ने 4,350 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया था।

वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों मंगलवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुए।

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स सुबह के कारोबार में 52,516.76 के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया था। लेकिन अंत में यह 49.96 अंक यानी 0.10 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 52,104.17 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, एनएसई निफ्टी 1.25 अंक यानी 0.01 प्रतिशत की हल्की गिरावट के साथ 15,313.45 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक नुकसान में एक्सिस बैंक रहा। इसमें करीब 2 प्रतिशत की गिरावट आयी। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले इंडिया, इन्फोसिस, एसबीआई और एचयूएल में भी गिरावट दर्ज की गयी।

दूसरी तरफ, पावरग्रिड में 6 प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गयी है। जिन अन्य शेयरों में मजबूती रही, उनमें ओएनजीसी, एनटीपीसी, कोटक बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here