पौड़ी : गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत अपने दो दिवसीय दौरे में पौड़ी पहुँचे। पौड़ी में पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि डीजल तेल के दाम बढ़ने से आम आदमी पर कोई फर्क नहीं पड़ता है।
उन्होंने कहा कि महंगाई न बढे इसके लिए सरकार ने महंगाई पर नियंत्रण करा हुआ है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल वही भराता है जिसके पास गाड़ी होती है।
ओर जो अमीर आदमी होता है,उसके ऊपर महंगाई का कोई फर्क नहीं पड़ता। तेल के दाम बढ़ने से गरीब आदमी पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ता है। सांसद तीरथ सिंह रावत ने यह भी कहा कि कांग्रेस शासनकाल में भी पेट्रोल की कीमतें लगाता बढ़ी थी।
उन्होंने कहा कि अब चीनी इतनी सस्ती हो गई है कि कोई भी चीनी लेने के लिए सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान में नहीं जाता है । मगर सांसद ये भूल गए कि अब चीनी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान में नहीं आती है। सत्ता में होने के बावजूद उन्होंने विपक्ष पर ही महंगाई का पूरा पिटारा फोड़ा।