देहरादून : सोशल मीडिया पर चमोली के जोशीमठ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें कुछ पुलिस वाले शराब की दुकान पर शराब खरीद रहे दो-तीन लोगों को लात, घूसों और डंडों से पीटते नजर आ रहे हैं। केवल पीट ही नहीं रहे, बल्कि मां-बहन की भी गंदी-गंदी गालियां भी दे रहे हैं।

जबकि सामने वाला चुपचाप खड़ा है और पुलिस से केवल इतना कह रहा है कि उन्होंने क्या गलत किया है। जानकारी के अनुसार इन लोगों ने शराब की दुकान पर ओवर रेटिंग को लेकर सेल्समैन से ओवररेट लेने को लेकर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद शराब दुकान के सेल्समैन ने पुलिस को शिकायत कर दी और पुलिस के जवानों ने आकर बेरहमी से मारपीट और लाठी-डंडे बरसाने शुरू कर दिए।

वही अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड ने सोशल मीडिया पर जोशीमठ, चमोली में पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट किये जाने संबंधी प्रसारित हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए घटना में संलिप्त दोनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने और घटना का जांच कराने हेतु पुलिस अधीक्षक चमोली को निर्देशित किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here