देहरादून :उत्तराखंड देव भूमि के नाम से भी जाना जाता है यहां पूरे भारत से लेकर और विदेशों से भी पर्यटक घूमने के लिए आते हैं यहां मंदिर मठों के साथ-साथ बहुत ही खूबसूरत पर्यटन स्थल भी है जिन का लुफ्त उठाने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं।
गर्मियों के सीजन में देश के अन्य राज्यों से भी सैलानी काफी मात्रा में उत्तराखंड घूमने आते हैं वही हरिद्वार कुंभ को लेकर भी अब देश विदेश से लोगों का आना शुरू हो गया है वही जो लोग हवाई मार्ग से उत्तराखंड आना चाहते हैं उनके लिए ये अच्छी खबर है

देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए नए समर सीजन के लिए फ्लाइटों का शेड्यूल जारी हो गया है। खबर है कि देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से अप्रैल में 3 नई फ्लाइट शुरू होगी। इसके अलावा इसके अगले महीने यानी मई में 4 नई फ्लाइट्स की आवाजाही शुरू होगी। आपको बता दें कि उत्तराखंड में अप्रैल में कुंभ है।

इसके अलावा मई से चार धाम यात्रा भी शुरू हो रही है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि 18 अप्रैल से इंडिगो प्रयागराज और 20 अप्रैल से अहमदाबाद के लिए उड़ानें शुरू करने जा रहा है। इसके अलावा मई से इंडिगो एयरलाइंस दिल्ली, बंगलुरू, लखनऊ और जयपुर के लिए नई फ्लाइट शुरू करने जा रहा है। फ्लाइटों के लिए शेड्यूल तय हो गया है। इसके अलावा कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए एयरपोर्ट पर प्रभावी कदम उठाए गए हैं। एयरपोर्ट पर गठित की गई टीम बराबर निगरानी कर रही है। समय-समय पर अनाउंसमेंट से कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए बनाई गई गाइडलाइन का पालन करने के लिए निर्देशित किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here