देहरादून :राज्य में मास्क नहीं पहनने सोशल डिस्टेंस का पालन ना करने और कोविड प्रोटोकॉल के अन्य नियमों की अनदेखी करने वालों से पुलिस जुर्माना वसूलेगी!

पिछली बार आपदा प्रबंधन और महामारी एक्ट के तहत दर्ज किए गए मुकदमे वापस हो गए थे! इसलिए पुलिस जुर्माने को मुफीद मान रही है! मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने एक दिन पहले ही डीजीपी को पत्र भेजकर को कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने वालों पर मुकदमा दर्ज करने और जुर्माना वसूलने को कहा था!

शनिवार को पुलिस मुख्यालय ने इस निर्देश पर विचार किया गया! डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि फिलहाल सभी जिलों को जुर्माना वसूलने की कार्रवाई करने को कहा गया है! मुकदमे की कार्रवाई लंबी चलती है इसलिए जुर्माना ज्यादा प्रभावी विकल्प है! उन्होंने बताया कि पिछली बार भी जो मुकदमे दर्ज हुए थे वह शुरुआती दौर के थे तब जुर्माना राशि बहुत कम थी! इसलिए इस बार सभी जिलों को कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने पर जुर्माना वसूलने को ही कहा गया है! डीजीपी ने कहा कि पुलिस किसी को बेवजह तंग नहीं करेगी लेकिन लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here