देहरादून :देवी देवताओ की देव डोलियो की तैयारियां व्यवस्थित रूप से की जाए…..

यह निर्देश पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने विधानसभा कक्ष में आयोजित बैठक के दौरान दिये …. बैठक में सतपाल महाराज सहित देवभूमि लोक संस्कृति शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष मोहन सिंह रावत सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर महानिदेशक संस्कृत विभाग आशीष चौहान मौजूद रहे …..

मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड की संस्कृति को वैश्विक तथा भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए स्थानीय देवी देवताओं की देव डोलियों के कुंभ स्नान की सभी तैयारियों को व्यवस्थित रूप से करने के लिए निर्देश दिए गए हैं….. आपको बता दें कि कुम्भ में देव डोलिया स्नान के लिये आयेंगी…. लोक संस्कृति विरासत शोभा यात्रा की शुरुआत 24 अप्रैल को त्रिवेणी घाट ऋषिकेश से होगी जहां पर प्रदेश भर से देवी देवताओं के चिन्ह के साथ लगभग 200 देव डोलियो के आने की संभावना जताई गई है….. 25 अप्रैल को शोभायात्रा का कुंभ नगरी में आगमन होगा और सामूहिक स्नान हरकीपौडी मे ख़त्म होगा जिसको लेकर पर्यटन मंत्री ने कहा कि सभी तैयारियां पूरी की जा रही है ।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here