देहरादून:उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव कोरोना को मात देने के बाद फिर एक्शन में नजर आएंगे। आज वे सल्ट उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली के प्रचार में जुटेंगे। दरअसल हरीश रावत अपनी जीवटता के लिये जाने जाते है. अभी अभी कोरोना को मात देकर वह घर लौटे हैं. वह परिवार के चार सदस्यों के साथ होली से पहले कोरोना संक्रमित हो गए थे। इसके बाद वह एम्स में भर्ती रहे. अब हरीश रावत (हरदा) सल्ट उपचुनाव के रण में कूदने जा रहे हैं. इसके तहत कल ताबड़तोड़ जनसभाएँ करेंगे।

पूर्व सीएम हरीश रावत के मुख्य प्रवक्ता सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सल्ट उपचुनाव कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली के समर्थन में आज यानी 15 अप्रैल को सल्ट उपचुनाव में अनेक जनसभा को सम्बोधित करेगे। उन्होने बताया कि सुबह 10 बजे अपने निवास स्थान से सहस्त्रधारा हैलीपैड़ के लिये रवाना होगें। वहां से हेलीकाप्टर से राजकीय इंटर कालेज देवायल सल्ट अल्मोड़ा के लिये प्रस्थान करेंगे। सुरेंद्र कुमार ने बताया कि 15 अप्रैल की सुबह साढ़े ग्यारह बजे से साढ़े बारह बजे तक अल्मोड़ा जिले में विधानसभा सल्ट के पोखरी, डेढ़ बजे से दोपहर ढाई बजे तक हरड़ा मौलिखाल, और दोपहर बाद साढ़े तीन से साढ़े चार बजे तक छयाड़ी बगड़ स्याल्दे में जनसभा करेंगे. इसके बाद शाम साढ़े पांच बजे देहरादून वापस लौटेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here