देहरादून :आज उत्तराखंड में 2402 कोरोना के मामले सामने आए हैं। पुराना संक्रमण को बढ़ते देख सरकार ने 25 अप्रैल को होने वाली एलटी भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। मुख्य सचिव के द्वारा इसको लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं। आदेश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए परीक्षा स्थगित किए जाने की बात कही गई है। वहीं उत्तराखंड सेवा अधीनस्थ चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने भी इसकी पुष्टि की है यानी कि अब 25 अप्रैल को होने वाला एलटी परीक्षा नहीं हो पाएगी ऐसे में देखना यह होगा कि आखिर कब जा कर यह परीक्षा आयोजित होती है। आपको बता दें कि लंबे समय से बेरोजगार एलटी भर्ती परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए थे। लेकिन महज 9 दिन पहले भर्ती को स्थगित किया गया है।

वही स्टाफ़ नर्स भर्ती भी स्थगित

वही स्टाफ नर्स (ग्रुप- सी) के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा को अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दी गई है।गौरतलब है कि उत्तराखंड की चिकित्सा विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग में स्टाफ नर्स के कुल 2,621 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए होने वाली लिखित परीक्षा का आयोजन 18 अप्रैल, 2021 को किया जाना हुआ था। लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों से 18 अप्रैल को होने वाली स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा को अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है। अग्रिम आदेश आने के बाद परीक्षा की नई तिथि घोषित की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here