देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने एक शादी में अधिकतम 50 लोग शामिल होने का नया आदेश जारी किया है।
इससे पहले सरकार का एक शादी में 100 मेहमानों का फरमान था उससे ठीक पहले यह संख्या 200 निर्धारित की गई थी कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के कारण सरकार लगातार निर्णय बदलते जा रही है ताकि लोगों को बचाया जा सके।


आयोजकों की समस्या यह हो गई है कि उन्होंने 200 मेहमानों के अनुसार शादी के बैंड बाजे गाड़ी घोड़े कैटरिंग टेंट सब करा दिए हैं राशन पानी भी ले आए हैं  कुछ दिन बाद यह संख्या आधी हुई तो फिर गणित गड़बड़ा या किंतु अब एक चौथाई होने के बाद मामला और रोचक हो गया है उत्तरकाशी, जौनसार के बड़े हिस्से में एक बार में परिवार के सारे शादी योग्य कुंवारों को निपटाने की संस्कृति है। वर्षों से चल रही इस परंपरा का कोरोना का ल में भी काम जारी है एक परिवार में 8 मई को चार शादियां तय हो चुकी है। कार्ड बढ़ चुके हैं सारा सामान आ चुका है समस्या यह है कि एक ही घर से चार बारात जानी है तो घर आती अब समझ नहीं पा रहे हैं उन चारों शादियों में अलग-अलग 50-50 लोग जाएंगे या फिर सब मिलाकर 50 होंगे बहरहाल यह कोरोना आगे कितने रंग दिखाता है इस पर भी सबकी निगाहें होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here