देहरादून कोरोना महामारी से जहां पूरे देश हाहाकार मचा है वही उत्तराखंड की बात की जाए तो कई बार ऐसी शिकायतें आती हैं या कुछ लोग जो जरूरी वस्तुएं को मौका देखकर उनका कालाबाजारी करना शुरू कर देते हैं।

पर लेकिन जो लोग कालाबाजारी का गोरखधंधा करते हैं उन पर नकेल कसने के लिए अब उत्तराखंड पुलिस ने कमर कस ली है।

और कुछ दिन से लगातार ये भी देखा जा रहा था कि ऑक्सीजन की बात हो या कुछ जरूरी दवाई की बात की जाए जिसको लेकर लोगों का कहना था कि जो रेट है उससे ऊपर उन चीजों को बेचा जा रहा है

उत्तराखंड पुलिस ने भी कालाबाजारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का मन बना लिया है। पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड अशोक कुमार, ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच कोविड-19 के इलाज में इस्तेमाल होने वाली रेमडेसिविर व अन्य जीवन रक्षक दवाओं और आक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी पर प्रभावी कार्यवाही के लिए पुलिस मुख्यालय ने एक मोबाइल नंबर “9411112780” जारी किया है।

आप सभी से अपील है कि इस मोबाइल नंबर पर वाटसएप के माध्यम से शिकायत दर्ज करा कर आक्सीजन सिलेंडर व जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी करने वालों की सूचना हम तक पहुंचाए। सूचना देने वालों का नाम व पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here