रुद्रप्रयाग : प्रदेश के पहाड़ी जिलों में बारिश और अतिवृष्टि का दौर जारी है. इसी कड़ी में आज रुद्रप्रयाग जिले में बादल फटने की घटना सामने आई है. बादल फटने से कई घरों में मलबा घुस गया है।

जिला मुख्यालय से सटे नरकोटा गांव के सैंण तोक में बादल फटा है. घटना में किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं मिली है, मगर बादल फटने से दर्जनों घरों में मलबा घुस गया है।

इसके साथ ही रुद्रप्रयाग में भारी बारिश की वजह से रुद्रप्रयाग-श्रीनगर हाईवे पर जगह-जगह मलबा आ गया. इस दौरान एक मैक्स वाहन भी मलबे की चपेट में आकर मंदाकिनी नदी में समा गया है. वाहन में ड्राइवर समेत पांच लोगों ने किसी तरह से अपनी जान बचाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here