जहां पूरे देश में कोरोना ने अपना तांडव मचाया हुआ है और लोगों में डर का माहौल है। वहीं कुछ दिन पूर्व भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार डॉ. विजय राघवन ने कोरोना संक्रमण की थर्ड वेब को लेकर चेतावनी दी थी।

अब वैज्ञानिक सलाहकार डॉ. विजय राघवन ने कोरोना संक्रमण की थर्ड वेव कि अपनी चेतावनी को लेकर यू-टर्न मार लिया है। माना तो यह भी जा रहा है कि यह बयान देने के लिए उनको सरकार ने कहा है और जब पूरी तरीके से उनके बयान देने के बाद छीछालेदर हुई तो उन्होंने यू टर्न मारा है।

उन्होंने कहा कि अगर भारत कोविड वायरस से जंग में जरूरी कदम उठाए तो थर्ड वेव की दस्तक को रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि कठोर कदम उठाए जाएंगे तो कोरोना की तीसरी लहर सभी जगह या कहीं नहीं आएगी।

डॉ राधवन ने कहा है कि तीसरी लहर का आना न आना इस बात पर निर्भर करेगा कि लोकल लेवल पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन राज्यों, जिलों और शहरों में कितनी कड़ाई से पालन किया जाता है। जबकि उन्होंने बुधवार को ठीक इससे उलट चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि ये तय नहीं कि कब लेकिन लहर आएगी और हमें जागरुक रहना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here