देहरादून:उत्तराखंड की राजनीति में सबको चौंकाने वाले कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत आज फिर पूरे शबाब पर है 2013 में जब भीषण आपदा आई थी तब हरक सिंह रावत ने तत्कालीन मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा को अलग-अलग समय पर तीन करोड़ रुपए देकर सब का विश्वास जीता था कोरोना की महामारी के बीच आज हरक सिंह रावत ने फिर वही भूमिका निभाने का काम किया है।
कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए आज प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ हरक सिंह रावत अपने विभाग प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा अब तक की सबसे बड़ी राहत धनराशि 25 करोड़ का चेक मुख्यमंत्री तीरथ सिंह को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए प्रमुख सचिव वन श्री आनंद वर्धन तथा सदस्य सचिव प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड श्री एसपी सुबुद्धि की उपस्थिति में सौंपेंगे । आज दोपहर 1बजे मुख्यमंत्री के सचिवालय कार्यालय मे यह चेक सौंपा जायेगा ।

देखना है कि हरक सिंह की इस पहल के बाद उत्तराखंड के अन्य मंत्री और विधायक किस प्रकार उत्तराखंड के लोगों को कोरोना से बचाने के लिए आगे आते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here