देहरादून: कोरोना काल के बीच भी बीजेपी और कांग्रेस के बीच लगातार आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कांग्रेस भवन में सांकेतिक उपवास रख सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े किए।वही अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने भी आज बीजेपी कार्यालय में मौन उपवास रखा।

कांग्रेस और भाजपा के बीच में इन दिनों लगातार कोरोना के लेकर सवाल जवाब की राजनीति हो रही है कांग्रेस जहां सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है वही बीजेपी कांग्रेस को जनता की मदद करने की सलाह और आपदा में राजनीति न करने का सुझाव दे रही है ऐसे में आज जहां कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कांग्रेस भवन में सांकेतिक उपवास व धरना दिया तो फिर बीजेपी अध्यक्ष मदन कौशिक ने भी कांग्रेस की सद बुद्धि के लिए भाजपा प्रदेश कार्यालय में मौन उपवास किया बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने लगभग एक घंटा प्रदेश कार्यालय में उपवास किया इस अवसर पर उनके साथ कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत, प्रदेश महामंत्री एवं विधायक खजानदास समेत अन्य पार्टी पदाधिकारी भी उपवास पर बैठे वही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने साफ कहा कि कांग्रेस के नेता महज राजनीति कर रहे हैं जबकि उन्हें इस समय जनता की मदद करनी चाहिए उनके अनुसार इसलिए हमने कांग्रेस नेताओं को सद्बुध्दि मिले इसके लिए उपवास किया है उनके अनुसार काँग्रेस के नेताओ को बीजेपी कार्यकर्ताओं से सीखना चाहिए जो तन मन और धन से जनता की सेवा में जुटे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here