जोशीमठ: हाईवे हनुमानचट्टी से आगे रड़ांग बैंड के पास सातवें दिन खुल गया है। हाईवे से वाहनों की आवाजाही शुरू होने से स्थानीय निवासियों ने राहत की सांस ली। उधर मलारी हाईवे लोंग के पास बार-बार हो रहे चट्टान टूटने से बंद हो गया है। इससे नीती घाटी जाने वाले ग्रामीणों के सामने समस्या पैदा हो गई है।

आपको बता दें कि रडांग बैंड में एक वर्ष से ऑलवेदर रोड परियोजना का कार्य चल रहा है, जिससे क्षेत्र में जगह-जगह भारी मात्रा में मलबा अटका हुआ था। बीते 20 मई को भारी बारिश के दौरान यहां हाईवे का करीब 50 मीटर हिस्सा ध्वस्त हो गया था और हाईवे पर आवाजाही ठप हो गई थी। यहां नदी साइड पुश्ता निर्माण के लिए भी जगह न बचने के कारण बीआरओ ने हिल कटिंग कर हाईवे बनाने का काम शुरू किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here