देहरादून: सीबीएसई और आइएससी की तर्ज पर अब उत्तराखंड बोर्ड की भी 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की अध्यक्षता में आयोजित शिक्षा विभाग की बैठक में उक्त निर्णय किया गया है।

गौरतलब है कि एक जून को पीएम मोदी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सीबीएसई की 12वीं बोर्ड की परीक्षा को रद्द करने का निर्णय किया गया था। इसके बाद आइएससी की परीक्षा भी रद्द कर दी गई थी। कई राज्यों मध्यप्रदेश, गुजरात और हरियाणा ने भी 12वीं बोर्ड की परीक्षा को रद्द करने का निर्णय किया था। हाईस्कूल की परीक्षा रद्द करने का फैसला पूर्व में ही लिया जा चुका था।

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि यदि कोई छात्र परीक्षा देना चाहते हैं, वो जब सीबीएसई बोर्ड का जो फैसला आएगा, उसी तर्ज पर हम भी परीक्षा करा सकते हैं। हमने छात्रों के हित में फैसला लिया है। किसी भी छात्र को फेल नहीं होने दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here