देहरादून : अपराध खत्म अब बंदर भगएगी उत्तराखंड पुलिस

अजब आदेश: सरकारी आवास के सेब बचाने को गार्ड होंगे तैनात

सोशल मीडिया पर एक आदेश जारी हो रहा है जिस पर लिखा गया है कि पुलिस उप निरीक्षक महोदय के आवास में एक सेब का पेड़ है। जिस  पेड़ की सुरक्षा का जिम्मा पुलिस विभाग को दिया गया है ताकि उस फलदार वृक्ष से कोई भी बंदर फल नहीं खा पाए।

इस सारे मामले में डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग ने एसएसपी पौड़ी को जांच के आदेश दिए है इसमे पत्र किस आधार पर लिखा गया और कैसे वायरल कराया गया पर रिपोर्ट मांगी गई है। मामले में रिपोर्ट के आधार पर कारवाई होना तय माना जा रहा है।

वही उत्तराखंड पुलिस में DIG गढ़वाल के पौड़ी स्थित आवास को लेकर एक पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जबकि इस तरह के कोई आदेश न तो डीआईजी गढ़वाल रेंज ऑफिस से लिखित या मौखिक रूप से नही दिए गए थे।मामले में एसएसपी पौड़ी को जाँच के आदेश दिये गए है।

 

14 जून को लिखा गया एक एक पत्र वायरल कराया जा रहा है। जबकि आज 10 दिन बाद इसका सामने आना भी चौकाने वाला है। पत्र में डीआईजी के पौड़ी स्थित शासकीय आवास में एक पेड़ व उसके फल को बचाने के लिए कहा गया है जबकि स्वयं डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग को न तो ऐसी कोई जानकारी है।

डीआईजी नीरू गर्ग को आज ही सोशल मीडिया के जरिए ये पत्र मिला है। डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग ने एसएसपी पौड़ी को जांच के आदेश दिए है। इसमे पत्र किस आधार पर लिखा गया और कैसे वायरल कराया गया पर रिपोर्ट मांगी गई है। मामले में रिपोर्ट के आधार पर कारवाई होना तय माना जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here