देहरादून: रेलवे बोर्ड ने देहरादून से इंदौर और उज्जैन एक्सप्रेस के संचालन को मंजूरी दे दी है रेलवे अधिकारियों के मुताबिक इंदौर एक्सप्रेस हफ्ते में 2 दिन शुक्रवार और शनिवार को चलेगी जबकि उज्जैन एक्सप्रेस मंगलवार और बुधवार को चलाई जाएगी साफ है। देहरादून से उज्जैन और इंदौर के साथ ही मध्य प्रदेश जाने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। रेल मंडल मुख्यालय के अनुरोध पर रेलवे बोर्ड ने देहरादून इंदौर एक्सप्रेस पर देहरादून उज्जैन एक्सप्रेस को चलाने की मंजूरी दे दी है। इंदौर एक्सप्रेस का संचालन 23 जुलाई से और उज्जैन एक्सप्रेस का संचालन 27 जुलाई से किया जाएगा बता दें कि इंदौर और उज्जैन एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन नहीं होने से दिल्ली मथुरा झांसी आगरा भोपाल उज्जैन इंदौर समेत मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों को जाने वाले यात्रियों को बहुत परेशानी हो रही थी। जिसको देखते हुए मंडल मुख्यालय की तरफ से उत्तर रेलवे और रेलवे बोर्ड को दोनों ट्रेनों के संचालन के लिए प्रस्ताव भेजा गया था माना जा रहा है। कि अब सिर्फ सहारनपुर पैसेंजर एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन होना बाकी है जिसको जल्द शुरू किया जा सकता है।

आपको बता दें इस ट्रेन के शुरु ना होने से उन हजारों यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जो हरिद्वार रुड़की लक्सर और सहारनपुर में स्थित औद्योगिक इकाइयों में नौकरी करते हैं। रेलवे की ओर से ट्रेनों में सिर्फ आरक्षित श्रेणी में ही यात्रा करने की अनुमति दिए जाने के चलते हजारों दैनिक यात्री ट्रेनों में सफर नहीं कर पा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here