चीन सीमा पर तैनात सेना के जवान बदरीनाथ हाईवे पर दुश्वारियों से जूझ रहे हैं। बार-बार भूस्खलन से हाईवे के बाधित होने से स्थानीय लोगों के साथ ही सेना के जवानों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को लामबगड़ नाले में हाईवे करीब तीन घंटे तक अवरुद्ध रहा।

बृहस्पतिवार रात से शुक्रवार सुबह नौ बजे तक लामबगड़ क्षेत्र में हुई भारी बारिश से लामबगड़ नाला उफान पर आ गया। सुबह करीब आठ बजे नाले का जलस्तर बढ़ने से हाईवे अवरुद्ध हो गया। इससे चीन सीमा क्षेत्र से जोशीमठ की ओर जा रहे सेना के वाहनों की आवाजाही भी रुक गई। सेना के करीब 60 जवानों ने नाले में पत्थरों का भरान किया। साथ ही लोनिवि (एनएच) की टीम ने पोकलैंड मशीन की मदद से बोल्डरों को रास्ते से हटाया।

इसके बाद सुबह करीब 11 बजे तक हाईवे सुचारु हो पाया। लोनिवि (एनएच) के सहायक अभियंता अंकित सजवाण ने बताया कि लामबगड़ नाले में बोल्डर आने से हाईवे अवरुद्ध हो गया था। उन्होंने बताया कि बीआरओ ने नाले के ट्रीटमेंट का प्रस्ताव तैयार कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here