अजय रावत की रिपोर्ट

धामी सरकार मनायेगी 5 साल उपलब्धियों का जश्न

हर विधानसभा सीट के लिये 12 लाख की धनराशि जारी

आम जनता के टैक्स के पैसे का दुरुपयोग देखना हो तो उत्तराखंड का रुख कीजिये। जब आचार संहिता लगने को कुछ ही दिन बाकी है तब प्रदेश की भाजपा सरकार ने प्रदेश के 70 विधानसभा सीटो पर सरकार के 5 साल के कार्यकाल की उपलब्धियो का जश्न मनाने का निर्णय किया है।

ये जश्न शुक्रवार को मनाये जायेंगे। बाकायदा अधिकारियों को इसका जिम्मा दिया गया है कि वे लोगों को इक्कठा कर उनके आने जाने और खाने पीने का भी इंतजाम करें। सरकार ने इसके लिये 12 लाख प्रति विधानसभा सीट के हिसाब से बजट जारी कर दिया है। पहले इस जश्न को बातें कम और काम ज्यादा नाम दिया गया था।
बाद में इसको बदल कर भाजपा सरकार की 5 साल की उपलब्धियों के जश्न का नाम दे दिया गया। इस पूरे जश्न में कुछ ही घबतो में 8 करोड़ 40 लाख रुपये स्वाह कर दिये जायेंगे। इस जश्न में विधानसभा सीट का विधायक अपनी पीठ ख़ुद ही थापथपायेगा। उसके बाद खेल ख़त्म पैसा हज़म हो जायेगा.. व्हे तब.. उत्तराखण्ड माने बाप का राज..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here