देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। शासन प्रशासन चाहें लाख दावे कर ले कि सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की हुई है।

लेकिन दूसरी तरफ स्टेट कॉलेज ऑफ नर्सिंग कॉलेज में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। जहां पर 2 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। लेकिन कॉलेज प्रशासन द्वारा कोई भी ऐसी व्यवस्था नहीं की गई तो कोई भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया उसके बाद स्टेट कॉलेज ऑफ नर्सिंग के प्रिंसिपल राम कुमार शर्मा ने कोविड पेशेंट और अन्य बच्चों को एक साथ रखा और तर्क यह दिया कि जब 50% बच्चे कोरोना पॉजिटिव हो जाएंगे तो आप लोगों की इम्युनिटी मजबूत हो जाएगी। और पहले जहां दो स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव थे और 40 स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव है।

जहां एक और प्रशासन कई दावे कर रहा हैं कि कोरोना को लेकर हम कोई भी लापरवाही नहीं बरतना चाहते हैं। वहीं दूसरी ओर नर्सिंग कॉलेज का प्रिंसिपल राम कुमार शर्मा जैसे लोगो ने कसम खाई है कि ये प्रशासन के काम के रोड़ा बन ऐसे काम करेंगे जिससे प्रशासन की छीछालेदर तो होगी पर इतने बच्चों की जान के साथ जो खिलवाड़ हो रहा है। अब देखना है कि प्रशासन राजकुमार जैसे विद्वान पर उनकी इतनी अच्छी सोच पर उनको कब सम्मानित करता है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here