हल्द्वानी: चुनाव से पहले हल्द्वानी से कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश कोतवाली में धरने पर बैठे। भाजपा प्रत्याशी जोगिंदर पाल सिंह रौतेला पर आधार कार्ड लेकर रुपए बांटने का आरोप लगाया और कहा कि यह चीजें वोटरों को प्रभावित करती हैं। लोकतंत्र में इस तरह गतिविधियों के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने हल्द्वानी के स्थानों पर पुलिस से चौकसी बढ़ाने को कहा। कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि जनता मन बना चुकी है और इसलिए भाजपा द्वारा इस तरह की गतिविधियों को अंजाम तक पहुंचाया जा रहा है।

इस मामले पर हल्द्वानी कोतवाली सीओ बीएस धोनी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और आवश्यकता पड़ने पर हम शिकायतकर्ता से प्रमाण भी मांगेंगे। चुनावों को नकारात्मक गतिविधियों से रोकने के लिए पुलिस के पास पर्याप्त फोर्स है। निर्वाचन आयोग के RO ने कहा कि जिन जगहों की बात कांग्रेस प्रत्याशी ने की है वहां पर फ्लाइंग स्कॉट की टीम भेजी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here