खटीमा: हर साल की तरह इस बार भी होली के अगले दिन लगने चंपावत जनपद के टनकपुर में स्थित मां पूर्णागिरि मेले का आगाज होने जा रहा है। स्थानीय प्रशासन ने मेला संचालन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। 19 मार्च शनिवार यानी आज 3 बजे ठुलीगाड़ में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत विधिवत पूजा अर्चना कर मेले का शुभारंभ करेंगे। मां पूर्णागिरी मेला 19 मार्च यानी आज से 15 जून तक चलेगा।

चंपावत जनपद के टनकपुर में लगने वाले मां पूर्णागिरि मेले का आयोजन टनकपुर तहसील प्रशासन, मां पूर्णागिरी मंदिर समिति व जिला पंचायत चंपावत के द्वारा संयुक्त रूप से किया जाता है। मां पूर्णागिरि मेला मजिस्ट्रेट व पूर्णागिरी तहसील के उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया के अनुसार लगभग तीन माह की अवधि तक लगने वाले मां पूर्णागिरि मेले की सभी तैयारियां प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई हैं।

मेला क्षेत्र में पथ प्रकाश, सड़क बिजली, पानी, शौचालय पेयजल सहित सभी व्यवस्थाओं को संबंधित विभागों के द्वारा पूर्ण कर लिया गया है। साथ ही मेला क्षेत्र व टनकपुर में पार्किंग व अन्य मेला व्यवस्थाओं को पूर्व की बहुत ही संचालित किया जाएगा। मां पूर्णागिरी में देश भर से आने वाले तीर्थ यात्रियों को कोविड गाइड लाइन के अनुसार दर्शन कराए जाने की व्यवस्था की गई है।

मेला मजिस्ट्रेट हिमांशु कफल्टिया ने मां पूर्णागिरी धाम में आने वाले मेलार्थियों से कोविड गाइडलाइन का पालन करने, मास्क का प्रयोग करते हुए दर्शनों को करने की अपील की है। वहीं, इस बार मां पूर्णागिरी के दर्शन को भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है, क्योंकि लगातार दो बार कोविड संक्रमण के चलते मेले का संचालन नहीं हो पाया था। जबकि, वर्तमान समय में पूर्व संक्रमण लगभग शून्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here