रामनगर: उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं के परीक्षाएं कल यानी 28 मार्च से शुरू होने जा रही हैं, जो 19 अप्रैल तक चलेंगी। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने बोर्ड परीक्षाओं की सभी तैयारी पूरी कर ली हैं। इस बार हाईस्कूल में 129785 छात्र की परीक्षा देंगे, जिसमें 1,27,414 परीक्षार्थी संस्थागत और 2,371 परीक्षार्थी व्यक्तिगत हैं। वहीं, इंटरमीडिएट में संस्थागत 1,10,204 और व्यक्तिगत 2,966 कुल 113170 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

शिक्षा परिषद ने कुल 1333 परीक्षा केंद्र बनाए हैं, जिसमें एकल केंद्र 34 है, मिश्रित केंद्र 1293, संवेदनशील केंद्र 191 और अति संवेदनशील 18 केंद्र शामिल है। पौड़ी जनपद में सबसे अधिक केंद्र 165 और चंपावत में जनपद सबसे कम 40 केंद्र बनाए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर प्रशासन द्वारा पुलिस बल की व्यवस्था भी की जा रही है।

 

कल से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा दो पाली में शुरू होंगी। प्रथम पाली सुबह 8 बजे से 11 बजे तक, वहीं, द्वितीय पाली शाम 2 से 5 बजे तक होगी। परीक्षा को लेकर बोर्ड द्वारा पूरी तैयारी की गई है और कोई भी इलेक्ट्रिकल उपकरण परीक्षा केंद्र के अंदर ले जाना प्रतिबंधित है। विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि परीक्षा संपन्न होने के बाद 25 अप्रैल से मूल्यानंकन का काम शुरू होगा, जो 9 मई तक चलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here