नैनीताल: पिछले वर्ष अक्तूबर में आई आपदा में पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त हो गईं। अभी तक पेयजल लाइनों की मरम्मत नहीं की गई है। आपदा के बाद से बेतालघाट के ग्रामीण पानी के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं।

जलसंस्थान के जिम्मेदार अधिकारी अनजान बने हुए हैं। बेतालघाट के ऊंचाकोट, तल्लागांव में पानी नहीं आने से परेशान ग्रामीण हजार रुपये खर्च कर पिकअप से पानी ढोने को मजबूर हैं। ऊंचाकोट के बीडीसी सदस्य पुष्कर सिंह ने बताया कि ग्रामीण खाली बर्तनों में पिकअप से पानी भरकर ला रहे हैं।

ग्राम पंचायत गंगोरी में भी पानी के इंतजार में घंटों नल के आगे खड़े होकर पानी के लिए अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान अर्जुन नेगी ने बताया कि पानी की परेशानी के चलते लोगों को जलस्रोतों से पानी लाना पड़ रहा है। गरमपानी सीएचसी में स्वास्थ्य कर्मियों के परिसर में पांच दिन से पानी नहीं आने से उन्हें इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। स्वास्थ्य कर्मी सूरज मेहता, जितेंद्र जोशी, कमलेश कुमार, किरन बिष्ट ने बताया कि गरमपानी से पानी लाने को मजबूर होना पड़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here