देहरादून: केंद्र सरकार ने आम जनता को महंगाई से बड़ी राहत दी है। शनिवार को केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले केंद्रीय उत्पाद शुल्क (एक्साइज ड्यूटी) में कटौती की है। देहरादून जनपद में आज पेट्रोल (इंडियन आयल) 95 रुपये 22 पैसे में मिल रहा है। वहीं, डीजल (इंडियन आयल) 90 रुपये 26 पैसे में मिल रहा है।

देहरादून में तेल की कीमतें

रविवार 22 मई 2022

तेल कंपनी——– पेट्रोल——-डीजल

इंडियन आयल——95.22——90.26

भारत पेट्रोलियम—-95.38 ——90.43

एचपी—————95.20 ——90.25

केंद्र की तरह इस बार भी प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया तो उत्तराखंड में पेट्रोल और डीजल और सस्ता हो सकता है। केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर आठ रुपये और डीजल पर छह रुपये एक्साइज ड्यूटी घटा दी है। इससे पेट्रोल और डीजल के लगातार बढ़ रही कीमत पर अंकुश लगेगा।

उत्‍तराखंड में कहां सबसे सस्ता और महंगा पेट्रोल-डीजल

शहर—पेट्रोल——-डीजल

देहरादून– 95.22——90.26

हरिद्वार– 94.47——89.58

रुड़की—-94.35——89.46

हल्‍द्वानी–94.42—-89.55

दरअसल, बीते वर्ष नवंबर माह में केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने के बाद प्रदेश सरकार ने भी वैट घटा दिया था। तब केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर पांच रुपये कम किए तो प्रदेश सरकार ने सात रुपये की कटौती की थी। इसी तरह डीजल पर केंद्र सरकार ने 10 रुपये कम किए थे तो राज्य में वैट कम करने से डीजल की कीमत में और दो रुपये की कमी हुई थी।

उत्तराखंड में पेट्रोल पर वैट 16.97 प्रतिशत या 13.14 रुपये प्रति लीटर लिया जा रहा है। वहीं डीजल पर वैट 17.15 प्रतिशत या 10.41 रुपये प्रति लीटर है। केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी फिर घटाई है।

ऐसे में माना जा रहा है कि पेट्रोल और डीजल की कीमत कम करने को राज्य सरकार वैट में और कटौती कर सकती है। प्रदेश सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों ने यह संकेत दिए हैं। चम्पावत उपचुनाव की आचार संहिता लागू होने के कारण इस मामले में जिम्मेदार लोग कुछ भी टिप्पणी करने से बच रहे हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here