हरिद्वार : सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान के लिए लाखों श्रद्धालु हरिद्वार आते हैं। साथ ही इन दिनों चारधाम यात्रा भी चल रही है। इसे लेकर हरिद्वार में लगातार श्रद्धालुओं की संख्या भी बढ़ रही है।

सोमवती अमावस्या का स्नान पर्व आज रविवार को है। जिसे लेकर तड़के से हरिद्वार के गंगा घाटों पर स्‍नान कर रहे हैं। वहीं संभावना जताई गई है कि आज हरिद्वार में लाखों श्रद्धालु पुण्‍य की डुबकी लागाएंगे। वहीं स्‍नान को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

मेला क्षेत्र को पांच सुपर जोन, 16 जोन और 39 सेक्टर में बांटा गया है। चारधाम यात्रा को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक प्लान पहले ही जारी कर दिया गया था।

मेला क्षेत्र में अनुभवी अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जो लोग स्नान के लिए नहीं आ रहे हैं, उन्हें दूसरे मार्ग से भेजा जाएगा। अलग-अलग जिलों से पुलिस फोर्स भी मंगवाई गई है। 700 पुलिसकर्मी और छह कंपनी पीएससी भी तैनात की गई है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि 29 और 30 मई की सुबह से रात तक शहर में भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here