देहरादून देश की सर्वोच्च सेवा आईएस का आज परिणाम आया है टॉप तीनों स्थानों पर लड़कियों ने बाजी मारी उत्तराखंड के लिहाज से आज का रिजल्ट बेहद महत्वपूर्ण रहा भारतीय जनता पार्टी के नेता सुरेश जोशी की बेटी दीक्षा जोशी ने 19 वी रैंक हासिल कर उत्तराखंड का मान बढ़ाया है।

सुरेश जोशी भारतीय जनता पार्टी की राजनीति के उन लोगों में शुमार हैं जिनसे पार्टी ने वर्षों तक तो काम लिया लेकिन जब टिकट की बारी आई तो उन्हें किनारे फेंक दिया गया पिथौरागढ़ विधानसभा सीट से लंबे समय से तैयारी करते आ रहे हैं सुरेश जोशी को 2017 के चुनाव में एन वक्त पर तब टिकट नहीं दिया गया जब सितारगंज से प्रकाश पंत की पिथौरागढ़ में वापसी बाद में प्रकाश पंत की मौत के बाद प्रकाश पंत की पत्नी को टिकट दिया गया और 2022 के चुनाव में भी सुरेश जोशी के साथ वही हुआ कि परिवारवाद के चक्कर में प्रकाश पंत के परिवार को तो टिकट मिलता रहा लेकिन सुरेश जोशी की बारी नहीं आई बहरहाल आज सुरेश जोशी की बेटी ने आईएएस की परीक्षा में 19वीं रैंक लाकर अपने पिता के सारे जख्मों को न सिर्फ भरा है बल्कि उत्तराखंड को भी गौरवान्वित किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here