देहरादून: जिला सभागार उत्तरकाशी में आज एक रोचक मामला सामने आया उत्तरकाशी के जिलाधिकारी ने विभिन्न विषयों को लेकर बैठक बुलाई डीएम बैठक ले रहे हैं। और बाहर प्रांतीय रक्षक दल के जवान बाहर लोगो की गाड़ियों की हवा निकालते नजर आए । अब यदि किसी को कहीं अचानक जाना पड़े तो वह धक्का मार कर पहले गाड़ी हवा भरवाने जाएगा। आखिर कलक्ट्रेट में गाड़ी खड़ी करना मना है। तो नो पार्किंग का बोर्ड लगना चाइये। ताकि लोग गाड़ी अपने घर छोड़ कर पैदल आएं । वैसे भी इस परिसर में सिर्फ दुकानदारों व अधिकारियों की गाड़ी के लिये ही पार्किंग है। बाकी तो फरयादी हैं, उनको जितना परेशान करो कर सकते है।
जिस गाड़ी की यह जवान हवा निकाल रहा है उन सबको आज डीएम ने बैठक में बुलाया है। सवाल यह भी उठता है कि जब जिलाधिकारी से फरियाद करने के लिए आम लोगों के साथ ऐसा व्यवहार होगा तो आम जनमानस कहां जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here