नैनीताल: तल्लीताल क्षेत्र में भारी वर्षा के दौरान बांज का विशालकाय पेड़ गिर गया। पेड़ की टहनियों ने सड़क पर खड़ी दो कारों को भी चपेट में ले लिया। साथ ही भवन की टहनिया आवासीय भवन तक भी पहुंच गई।

गुरुवार देर रात जमकर मूसलाधार वर्षा हुई। जिससे शहर के तल्लीताल डीएम आवास के समीप विशालकाय बांज का पेड़ जड़ से उखड़ गया। पेड़ ने सड़क पर खड़े दो वाहनों समेत आस-पास मौजूद अन्य छोटे पेड़ों को भी चपेट में ले लिया। पेड़ की टहनियां पास में ही स्थित भवन की छत तक भी पहुंच गई। जिससे भवन के भीतर निवासरत लोगों में भी हड़कंप मच गया।

गनीमत रही कि पेड़ गिरने से भवन की छत और लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। सूचना मिलने के बाद देर रात ही तल्लीताल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नुकसान का आकलन किया। इधर शुक्रवार सुबह सूचना मिलने के बाद अग्निशमन और वन विभाग कर्मचारियों ने पेड़ को काटकर हटाने का कार्य शुरू कर दिया है। पेड़ हटाने में वन रेंजर प्रमोद तिवारी, संतोष गिरी, निमिष दानू, धर्मेंद्र, सुरेश सिंह आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here