देहरादून: जिलाधिकारी द्वारा देहरादून जिले में शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग, अनियमितता, अव्यवहार की शिकायतों पर कार्रवाई किये जाने के दिए गए निर्देशों के पालन में आबकारी विभाग की टीम सक्रिय है। टीम ने जाखन स्थित शराब की दुकान में शराब और बीयर की ओवर रेटिंग करने पर 90 हज़ार का जुर्माना लगाया है। साथ ही आबकारी विभाग की टीम ने जनपद में शराब की दुकानों और विकासनगर क्षेत्र के अंतर्गत सीमावर्ती क्षेत्र बरोटीवाला, धर्मावाला रोड में आने जाने वाले वाहनों की तलाशी ली गई।

शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग के खिलाफ चल रहे आबकारी विभाग के अभियान के तहत टीम ने जनपद में जांच के दौरान विदेशी मदिरा की दुकान जाखन पर रायल चैलेंज व्हिस्की के हाफ पर अनियमितता पकड़ी। व्हिस्की पर निर्धारित दर रुपये 410 से 20 रुपये अधिक लेने और टू-बर्ग बीयर निर्धारित दर रुपये 160 से 20 रुपये अधिक लेने सहित अन्य अनियमितताओं पर दुकान के मालिक पर 90 हजार का जुर्माना लगाया गया।

जिलाधिकारी सोनिका सिंह ने बताया कि शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग और दुर्व्यवहार की शिकायतों को गंभीरता से लिया जाएगा। इसके लिए जिला आबकारी अधिकारी को जनपद में स्थित शराब की दुकानों का नियमित निरीक्षण करते हुए दुकानों पर नियमों का अनुपालन करवाया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here