रुड़की: पशुओं में लंपी स्किन रोग नामक खतरनाक बीमारी तेजी से बढ़ती जा रही हैं। क्षेत्र में लगभग ढाई सौ पशु लंपी स्किन रोग की चपेट में आ गए हैं। शुक्रवार को इस रोग से संक्रमित 2 पशुओं की मौत भी हो गई हैं। तेजी से फैलते लंपी रोग को देखते हुए पशु चिकित्सका विभाग सतर्क हो गया हैं।

पशु चिकित्सक डॉ. उमेश चंद्र भट्ट का कहना है कि जिस प्रकार इंसानों में कोरोना फैला था, उसी प्रकार अब पशुओं में भी एक संक्रामक बीमारी फैली है। उन्होंने बताया कि यह रोग गाय एवं भैंसों के विषाणु के संक्रमण से फैलता है। संक्रमण मच्छर, मक्खी तथा हवा के माध्यम से फैलता हैं।

स्वस्थ पशु जब संक्रमित पशु के संपर्क में आता हैं तो संक्रमण उनके अंदर भी आ जाता हैं। बीमारी को रोकने के लिए वैक्सीनेशन का काम शुरू कर दिया गया हैं। अभी तक 2000 पशुओं को वैक्सीन लगा दी गई हैं। अब वैक्सीनेशन में तेजी लाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here