देहरादून:  जोगीवाला क्षेत्र में चिह्नित किए गए अतिक्रमण पर शनिवार से प्रशासन का बुलडोजर चलना शुरू हो गया है। प्रशासन की ओर से कब्जा छोड़ने को लेकर 10 दिन पूर्व कब्जाधारियों को नोटिस थमाया गया था।

वहीं शनिवार को जोगीवाला में अतिक्रमण हटाये जाने की कार्रवाई के चलते डोईवाला में लंबा जाम लग गया। पुलिस व्यवस्था बनाकर जाम खुलवाने में जुटी रही।

इससे पहले शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित ऋषिपर्णा सभागार में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डा. एसके बरनवाल की अध्यक्षता में नेशनल हाईवे, लोक निर्माण विभाग, पुलिस अधिकारियों की अतिक्रमण हटाने को लेकर बैठक हुई। एडीएम डा. बरनवाल ने बताया कि जोगीवाला में अतिक्रमण को चिह्नित किया गया था।
बीते गुरुवार तक जोगीवाला चौक को चौड़ा करने के लिए चिह्नित किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए कब्जाधारियों को नोटिस दिया गया था। शनिवार से प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

उन्होंने कब्जा हटाने के दौरान आमजन एवं वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग का रुख करने की अपील की है। इस मौके पर नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, एसपी सिटी सरिता डोभाल, एनएच के अधिशासी अभियंता प्रवीन आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here