रिपोर्टर/ केशव रावत टिहरी

टिहरी जिले के प्रतापनगर में लंबगांव – टिहरी,चम्बा माेटर मार्ग पर बिजली घर के नजदीक बाघ ने दिनदहाडे बाैंसाडी गांव की एक महिला पर जानलेवा हमला कर उसे घायल कर दिया महिला के सिर औऱ चेहरे पर गंभीर चाेटें आयी है घायल महिला काे प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी चाैंड मे भर्ती किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बाैंसाडी गांव निवासी मुन्नी देवी पत्नी स्वर्गीय धनपाल सिह उम्र 62 वर्ष सुबह 9 बजे अपने घर से उक्त माेटर मार्ग पर स्थित बिजली घर के पास अपने खेताें की देख रेख करने गयी थी दोपहर 11:30 बजे करीब वह बिजली घर से अपने घर की और लाैट रही थी कि अचानक बिजली घर के नजदीक लगे सिल गदेरे के पास घात लगाये बैठे बाघ ने महिला पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे महिला के सिर ,चेहरे एंव शरीर पर गंभीर चाेटें आने से महिला गंभीर रूप से घायल हाे गयी हमले के दाैरान वहीं आसपास खेताें मे काम कर रही महिलाआें ने हाै हल्ला कर किसी तरह महिला काे बाघ से चंगुल से बचाया आैर महिला के परिजनाें काे सूचना दी सूचना मिलते ही परिजन घटना स्थल पर गये और महिला काे प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी चाैंड लम्बगांव मे ले गये डाॅक्टर आशुताेष ने बताया कि बाघ ने सिर एंव चेहरे पर कई जगहाें पर नाखून मारकर महिला काे जख्मी किया है।

जिससे उनकी हालात गंभीर हाे गयी उन्हाेने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद महिला की स्थिति सामान्य हाे गयी है दिनदहाडे बाघ के हमले की सूचना पाकर वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंची ओर स्वास्थ्य केंद्र मे जाकर घायल महिला का हालचाल जाना , वन रेंजर मुकेश रतूडी ने बताया कि बाघ शायद सडक पार कर रहा था कि अचानक सडक पार करते समय बाघ ने हमला कर दिया उन्हाेने कहा कि बाघ के हमले मे घायल महिला काे विभाग द्वारा अनुमन्य आर्थिक सहायता दी जायेगी उन्हाेने सभी बाैंसाडी गांव सहित आसपास लगे स्यालगी, जुलाणगांव एंव यकरी के लाेगाें से घर से बाहर अकेले ने जाने की सलाह देते हुये एहतियात बरतने की अपील की है।

आपको बता दें कि यह मार्ग मुख्य मार्ग होने के कारण स्यालगी, जुलानगांव यकरी बौसाड़ी से छोटे-छोटे बच्चे स्कूल आते जाते हैं इस तरह की घटना बच्चों के लिए भविष्य में अनहोनी पैदा कर सकती है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here