कोटद्वार : पौड़ी जिले की यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र में 23 सितंबर 2022 की रात जेसीबी से वनंत्रा रिजॉर्ट तोड़ने वाले जेसीबी ऑपरेटर ने आज (23 दिसंबर) कोटद्वार कोर्ट में अहम गवाही दी। जिसमें उसने बताया उस रात रिजॉर्ट को दो बार तुड़वाया गया था। पहले तत्कालीन एसडीएम और पुलिसकर्मियों की देख रेख में रिजॉर्ट की बाहरी दीवार तुड़वाई गई। उसके बाद देर रात एक बजे विधायक ने जेसीबी को दोबारा बुलवाकर अंकिता के कमरे समेत दो कमरों को विशेष तौर पर आदेश देकर तुड़वाया। हत्याकांड के बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं अनुज पुंडीर और अमित सिंह ने बताया कि जेसीबी चालक ऋषिकेश के रहने वाले व्यक्ति की जेसीबी चलता था। मालिक के निर्देश पर ही ड्राइवर 23 सितंबर 2022 को जेसीबी मशीन लेकर वनंत्रा रिजॉर्ट गया। तब तत्कालीन उपजिलाधिकारी के निर्देश पर रिजॉर्ट का गेट व बाउंड्री वॉल तोड़ी गई थी। उसके बाद ड्राइवर जेसीबी लेकर हरिद्वार निकल गया था, लेकिन जैसे ही वो शिवपुरी के पास पहुंचा तो उसके पास विधायक के पीए का फोन आया कि उसे दोबारा से वनंत्रा रिजॉर्ट पहुंचने को कहा गया। वनंत्रा रिजॉर्ट पहुंचने पर विधायक रिजॉर्ट में खड़ी मिलीं। विधायक के निर्देश पर वनंत्रा रिजॉर्ट के दरवाजे और खिड़कियों को जेसीबी के मदद से तोड़ा गया। इस मामले की अगली सुनवाई आगामी 5 जनवरी को होगी, तभी अन्य गवाहों के बयान दर्ज होंगे। वहीं, जेसीबी ऑपरेटर के बयानों के बाद अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से विधायक की सदस्यता रद्द करने की मांग की है। साथ ही अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी ने विधायक और तत्कालीन एसडीएम के खिलाफ अंकिता केस में साक्ष्य मिटाने (धारा-201) का आरोपी बनाने की मांग की है। इसके अलावा अंकिता के पिता ने अन्य मांगें न माने जाने पर पौड़ी कलक्ट्रेट में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने की चेतावनी भी दी है। वहीं, अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी ने पहाड़ के लोगों से बेटियों की अस्मिता बचाने और सरकार से अपने रोजगार के हक मांगने के लिए आगामी 24 दिसम्बर को देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाली मूल निवास स्वाभिमान महारैली को सफल बनाने की अपील भी की है।

बता दें कि, पौड़ी जिले के श्रीकोट की रहने वाली अंकिता भंडारी यमकेश्वर क्षेत्र स्थित वनंत्रा रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट थी। 19 साल की अंकिता भंडारी 18 सितंबर 2022 को अचानक वनंत्रा रिजॉर्ट से लापता हो गई थी। इसके बाद वनंत्रा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य ने अंकिता के घरवालों को गुमराह करने के लिए गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। अंकिता का शव करीब एक हफ्ते बाद 24 सितंबर को चीला नहर से बरामद हुआ। पुलकित आर्य और उसके दो साथी अंकित गुप्ता और सौरभ भास्कर पर आरोप है कि तीनों ने अंकिता को चीला नहर में धक्का दे दिया था। पुलकित आर्य पर आरोप है कि वो अंकिता भंडारी से रिजॉर्ट में गलत काम कराना चाहता था, जिसके लिए अंकिता भंडारी ने साफ इनकार कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here