देहरादून : उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर सामने आ रही है। रिटायरमेंट से एक महीना पहले ही हरिद्वार के डीईओ-बेसिक ब्रह्मपाल सिंह सैनी पर गाज गिर गई। सरकार ने भ्रष्टाचार के 18 विभिन्न आरोपों के आधार पर सैनी को सस्पेंड किया है। हाईकोर्ट ने भी सरकार को सैनी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

आपको बता दे कि नैनीताल हाईकोर्ट में चल रही जनहित याचिका पर कोर्ट ने शिक्षा विभाग से ब्रहृपाल सैनी के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर सवाल किए गए थे। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने ब्रहृपाल सैनी को निलंबित कर दिया है। 18 बिंदुओं के आरोप पत्र के साथ ब्रहृपाल सैनी को निलबित किया गया है।

ब्रह्मपाल सैनी पर कई गंभीर आरोप जहां लगे हैं, वहीं गृह जनपद हरिद्वार में पोस्टिंग को लेकर उनके खिलाफ जनहित याचिका दायर की गई थी। जिस पर नैनीताल हाईकोर्ट ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए शिक्षा विभाग से उनके खिलाफ कार्यवाही न करने की वजह को लेकर सवाल भी खड़े किए थे,जिसके बाद शिक्षा विभाग में ब्रह्मपाल सैनी पर निलंबन की कार्रवाई कर दी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here