टिहरी: उत्तराखंड में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। वही अब तक गुलदार कई मासूमों को अपना निवाला बना चुका है। कई गांवों के लोग दहशत में जी रहे हैं।
वहीं एक और खौफनाक मामला सामने आया है, जहां टिहरी जिले के कीर्तिनगर में बीती शुक्रवार रात घर के आंगन में सो रही युवती को गुलदार उठा कर ले गया और युवती को अपना निवाला बना डाला। युवती की मौत हो गई। इस हादसे से लोगों में दहशत है।
जानकारी मिली है कि टिहरी कीर्तिनगर के मलेथा पेट्रोल पंप के सामने घर में तीन बहने रहती हैं, शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे दुर्गा बाहर आंगन में लेटी थी और उसकी दो बहनें अंदर कमरे में थी। तभी अचानक गुलदार वहां पहुंचा और दुर्गा को चबड़े में दबाकर ले गया। शोर मचाने पर गांव वाले वहां पहुंचे देखा की गुलदार दुर्गा को उठा ले गया। वहीं गुलदार दुर्गा के शव को खेत में छोड़ कर चला गया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।