चमोली: जैसे देश मे कोरोना रूकने का नाम नहीं ले रहा, वैसे ही उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहे है। आए दिन दिल दहला देनी वाली सड़क दुर्घटनाओं की खबरें राज्य के अलग-अलग जिलों से आ रही हैं।
वही चमोली में सड़क दुर्घटना में नगर पंचायत पोखरी के अधिशासी अधिकारी की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि अन्य तीन गंभीरावस्था में घायल हो गए है। जानकारी के अनुसार यह हादसा गोपेश्वर मोटर मार्ग पर रेस के पास हुआ है जब एक ऑल्टो कार पहाड़ी से गिर रहे भारी भरकम चट्टान और मलबे की चपेट में आ गई।
बताया जा रहा है कार में 4 लोग सवार थे जिनमें से नगर निगम पोखरी के अधिशासी अधिकारी नंदराम तिवारी की मौत की पुष्टि हुई है। जबकि अन्य तीन गंभीर रूप से चोटिल हो गए है जिन्हे तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है।