पिथौरागढ़: उत्तराखंड में बारिश का मतलब लोगों के लिए आफत का दौर होता है। जहां एक तरफ बारिश लोगों को गर्मी से राहत देती है, तो वहीं दूसरी तरफ बारिश लोगों की जिंदगियां भी छीन लेती हैं।
शुक्रवार तड़के भी कुछ ऐसा ही हुआ, आफत की बारिश ने दो मासूम और उनके पिता की जान ले ली। उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ के चैसर गांव में सुबह करीब साढ़े चार बजे एक मकान भरभराकर गिर गया। हादसे में दो बच्चों और उनके पिता की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि मां गंभीर रूप से घायल है। घायल महिला को मलबे से निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।
जानकारी के अनुसार चैसर गांव में खुशाल नाथ का मकान गिर गया। इस घटना में घर में सो रहे खुशाल नाथ 28 वर्ष, पुत्र धनंजय 07 वर्ष और पुत्री निकिता 05 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। खुशाल नाथ की पत्नी निधि उम्र 25 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई है।