हल्द्वानी: जितनी तेजी से देश में कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है, उतनी ही तेजी से उत्तराखंड में आपराधिक मामलो का भी ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है।
महिला का पूरा गला रेत…
हल्द्वानी के दमुवाढूंगा में गुरुवार रात महिला की घर में घुसकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। बदमाशों ने धारदार हथियार से महिला का पूरा गला रेत रखा था। वारदात के दौरान महिला का पति घर पर नहीं था। जबकि तीन साल का बच्चा पड़ोसी के घर पर था। पति ने ही हत्या की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद एसएसपी, सीओ समेत फॉरेसिंक एक्सपर्ट भी मौके पर पहुंच गए।
रात में जब वह अपने कमरे पर आया तो…
दरअसल, दमवाढुंगा के मित्रपुरम में नरेश अपनी पत्नी उषा के साथ किराये में रहता था रोज की तरह वो काम पर गया था। रात में जब वह अपने कमरे पर आया तो कमरे का दरवाजा बंद था जैसे ही नरेश ने दरवाजे में धक्का मारा तो दरवाजा खुल गया और अंदर उसकी पत्नी उषा की खून से लथ पथ लाश पड़ी थी।
प्रथम दृष्टया मामला रंजिश में हत्या का…
नरेश की चीखें सुन आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया मामला रंजिश में हत्या का हो सकता है, क्योंकि घर में अज्ञात हमलावर द्वारा लूटपाट जैसी किसी घटना को अंजाम नहीं दिया गया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।