सुशांत सिंह राजपूत मामले में CBI ने रिया चक्रवर्ती समेत 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। हाल ही में एक वीडियो सामने आया था जिससे पता लगा कि रिया, सुशांत का शव देखने मॉर्चरी गई थीं। अब खबर आ रही है कि सुशांत का शव देखकर रिया ने माफी मांगी थी।
सॉरी बाबू…
एक टीवी चैनल के मुताबिक जब रिया मॉर्चरी में गईं तो सुशांत का शव देखकर माफी मांगने लगीं। सुशांत के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने से पहले रिया, मॉर्चरी गई थीं। रिपोर्ट के मुताबिक सुरजीत सिंह राठौड़ नाम का एक शख्स 15 जून को रिया चक्रवर्ती के साथ मुर्दाघर गया था। उसने बताया कि जब रिया ने सुशांत का शव देखा तो उन्होंने कहा ‘सॉरी बाबू।’
सुशांत की गर्दन पर निशान…
सुरजीत ने आगे बताया, ‘मैंने सुशांत के चेहरे से सफेद कपड़ा हटाया। उनकी गर्दन पर निशान थे। मुझे उस समय संदेह हुआ। जिस समय मैंने कपड़ा हटाया, रिया ने अपना हाथ सुशांत की सीने पर रखा और कहा ‘सॉरी बाबू।’ मैं फिर उन्हें बाहर ले गया क्योंकि वह रोने लगी थीं।’ सुरजीत ने यह भी बताया कि रिया का भाई शौविक चक्रवर्ती और उनकी मां भी सुशांत का शव देखना चाहते थे, लेकिन मुंबई पुलिस ने उन्हें देखने नहीं दिया।