देहरादून: देहरादून के प्राचीन टपकेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी के कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद मंदिर को बंद कराया गया है। मंदिर के महंत कृष्ण गिरी महाराज ने कहा कि प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए मंदिर बंद किया गया है।
जानकारी के अनुसार आज सोमवार का दिन होने के कारण सुबह ही भारी संख्या में श्रद्धालु पहुँच गए थे लेकिन मंदिर का मुख्य द्वार बंद देखकर लौट गए। बताया गया कि बीती रात यहां पर कोरोना का मामला आया था जिसके बाद रात ही मंदिर को बंद करा दिया गया था। बताया गया कि मंदिर के आसपास के बाजार को भी पूरी तरह से बंद कराया गया है।
मंदिर के महंत कृष्ण गिरी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि मंदिर न आएं। घर पर रहकर ही पूजा करें। इससे पहले अभी तक मंदिर समिति मन्दिर बंद होने के पीछे गणेश विसर्जन के कारण लोगों की उमड़ रही भीड़ को बताती रही, जिस कारण काफी असमंजस की स्थिति बनती रही। हालांकि, अब मंदिर समिति के आधिकारिक पुष्टि के बाद स्थिति साफ हो गई।